Site icon Dots News

गुलशन ग्रोवर नहीं, आसिफ शेख बोले ‘व्हाट अ जोक’! जानिए इस डायलॉग के पीछे का राज़

IMG 20241105 194657

Mumbai : आप तो जानते ही होंगे कि शाहरुख और सलमान की फिल्म करण अर्जुन का वो फेमस डायलॉग ‘व्हाट अ जोक’ आज भी लोगों के दिल में बसा है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये लाइन बोलने के लिए पहले बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ गुलशन ग्रोवर चुने गए थे, पर आखिरकार ये मौका मिला आसिफ शेख को? अब इसमें किस्मत का हाथ था या उनकी जिद, ये जानना तो मजेदार ही होगा!

आसिफ भाई बताते हैं कि पहले तो राकेश रोशन साहब ने इस रोल के लिए गुलशन ग्रोवर को फाइनल कर दिया था। गुलशन साहब ने इस लाइन को कई बार बोला भी था। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि ये रोल आसिफ शेख की झोली में आ गिरा। अब खुद आसिफ भी नहीं जानते कि ऐसा कैसे हुआ, पर जब ये डायलॉग उनके हाथ लगा तो उन्होंने इसे इतना जोरदार बना दिया कि आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।

आसिफ ने बताया, “राकेश जी ने मुझसे कहा था कि ‘व्हाट अ जोक’ सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि सूरज सिंह के किरदार की पहचान है। वो चाहते थे कि इस लाइन में हर बार ऐसा अंदाज हो, जिससे लोग ठहाके लगाएं। मैंने हर सीन में इस लाइन के साथ नए-नए एक्सप्रेशन दिए और अलग-अलग टोन में बोला।”

आखिर में आसिफ कहते हैं, “इस डायलॉग ने मेरे कॅरियर को एक अलग पहचान दी। मैं जहां भी जाता हूं, लोग ‘व्हाट अ जोक’ बोलकर मुझे पहचान लेते हैं। इस पर मुझे बहुत गर्व है!”

तो भैया, ये है उस ‘व्हाट अ जोक’ लाइन के पीछे का असली मसाला। अगर आपको आसिफ शेख के मजेदार अंदाज का और लुत्फ उठाना है तो उन्हें एण्डटीवी के शो भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा के रोल में देखना ना भूलें, सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे!

Exit mobile version