Site icon Dots News

Success Story : बिना पैसे, बिना गॉडफादर – Qaseem Haider ने ऐसे की बॉलीवुड में एंट्री!

1001349492

मुंबई : बॉलीवुड का वो सपना जिसे हर कोई देखता है, लेकिन इसे हकीकत में बदलने वाले गिने-चुने लोग ही होते हैं। Qaseem Haider Mosve (कसीम हैदर मूसवी) भी उन्हीं सपनों के पीछे दौड़ते हुए बिहार से मायानगरी पहुंचे, लेकिन यहां उनका स्वागत बिल्कुल वैसा नहीं हुआ जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है।

गांव से मुंबई तक का सफर

कसीम हैदर का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ, लेकिन उनके बचपन का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद में बीता। छोटे शहर का लड़का, बड़ा सपना और ढेर सारे सपने आंखों में लेकर मुंबई आना – सुनने में आसान लगता है, लेकिन हकीकत में ये किसी जंग से कम नहीं था।

संघर्ष की कहानी, जो किसी फिल्म से कम नहीं!

कसीम हैदर जब मुंबई पहुंचे, तो सोचा था कि उन्हें बतौर लेखक और एक्टर जल्द ही पहचान मिल जाएगी। लेकिन हुआ उल्टा! ऑडिशन के नाम पर लोग पैसे मांगते, शक्ल-सूरत पर ताने कसते और यहां तक कि उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर देते। इससे कसीम का कॉन्फिडेंस हिल गया और उन्होंने सोच लिया कि शायद ये इंडस्ट्री उनके लिए बनी ही नहीं है।

जब रिजेक्शन बना ताकत

कई रिजेक्शन झेलने के बाद कसीम ने ठान लिया कि अगर कोई मौका नहीं देगा, तो वो खुद अपना रास्ता बनाएंगे। उन्होंने पहले घोस्ट राइटिंग शुरू की – यानी अपने गाने लिखे, लेकिन क्रेडिट दूसरों को चला गया। फिर उन्होंने खुद के लिए गाने लिखने और प्रोड्यूस करने का फैसला किया, ताकि स्क्रीन पर खुद को देख सकें।

पहली पहचान और फिर हिट्स की लाइन

कसीम हैदर के एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘हम हैं सिकंदर’ नाम के टीवी शो से हुई। फिर उन्होंने ‘Pledge to Protect’ नाम की फिल्म में एक छोटा लेकिन दमदार रोल किया, जो फिल्म फेस्टिवल्स में भी काफी पसंद की गई। इसके बाद ‘Dream City Mumbai’, ‘Where Is Najeeb’ और हाल ही में ‘Hum Hai King’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। अब वो ‘The Third Hacker’ फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।

शायरी से शुरू हुआ सफर बना बड़ा पैशन

कसीम सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन शायर और गीतकार भी हैं। बचपन में जब एक मशहूर शायर ने उनसे कहा “कुछ अपना भी सुनाओ”, तो वो स्टेज पर ही शर्म से रो पड़े थे। उसी दिन उन्होंने ठान लिया कि अब स्टेज पर सिर्फ अपना लिखा ही सुनाएंगे। आज वो 700 से ज्यादा स्टेज शो कर चुके हैं!

खुद लिखेंगे, खुद बनाएंगे फिल्में!

कसीम अब सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फिल्में लिखने और डायरेक्ट करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने दो फिल्में लिखी हैं, जिन्हें वो खुद डायरेक्ट करना चाहते हैं।

सीख: कभी हार मत मानो!

कसीम की कहानी हमें यही सिखाती है कि अगर कोई रास्ता नहीं दिख रहा, तो खुद अपना रास्ता बनाना पड़ता है। बिना पैसे, बिना गॉडफादर, सिर्फ टैलेंट और मेहनत के दम पर कसीम ने अपनी पहचान बनाई और आज बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं।

अगर आपके भी बड़े सपने हैं, तो कसीम हैदर की कहानी आपके लिए एक मोटिवेशन से कम नहीं!

Exit mobile version