Site icon Dots News

युवाचार्य अभयदास जी को मिली जान से मारने , गर्दन काटने की धमकी, FIR दर्ज

FB IMG 1728499799145

तखतगढ : राजस्थान के तखतगढ़ के युवाचार्य अभयदास जी को इन दिनों लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। ये धमकियाँ इंस्टाग्राम पोस्ट और कॉमेंट के जरिए आई हैं, जिससे अभयदास जी काफी चिंतित हैं। इस मामले में उन्होंने तखतगढ़ पुलिस में FIR दर्ज करवाई है।

पिछले कुछ दिनों में अभयदास जी ने हिंदू धर्म को लेकर कुछ वीडियो साझा किए थे, जिसमें उन्होंने अजमेर शरीफ़ दरगाह जाने और वहां माथा टेकने के विषय में अपनी राय रखी थी। उनके इस वीडियो के बाद से कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर अभयदास जी को जान से मारने की धमकी देने लगे।

बातचीत में अभयदास जी ने कहा कि यह धमकी और उपद्रव उनके विचारों को दबाने के लिए है। कॉमेंट में गर्दन काटने जैसी उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह जिक्र है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के कुछ उपद्रवियों ने उनकी गर्दन काटने की धमकी दी थी।

इस मुद्दे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभयदास जी की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा है और कुछ लोग अभयदास जी के समर्थन में भी सामने आए हैं।

अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और अभयदास जी की सुरक्षा के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाते हैं।

Exit mobile version