White and Orange Animated Modern Elegant Video Fashion New Collection Faceb 20240831 121543 0000

उदयपुर, 31 अगस्त – उदयपुर के एक होटल शेफ ने अपनी अनूठी कलाकारी से सबको हैरान कर दिया है। इस कर्मचारी ने तरबूज पर गोवा के प्रसिद्ध संत पद्मनाभ पीठ के पीठाधीश्वर सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य की तस्वीर उकेर दी है। यह तस्वीर इतनी सुंदर और जीवंत है कि देखने वाले बस वाह-वाह कर रहे हैं।

20240831 1213546770192758205215709

उदयपुर के होटल कर्मचारी ने तरबूज पर उकेरी गुरु ब्रह्मेशानंद की तस्वीर, देखने वाले बोले- वाह!

हर्षवर्धन सिंह शक्तावत नाम के इस होटल कर्मचारी ने अपनी इस कलाकारी से न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बल्कि सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य के प्रति अपनी श्रद्धा भी प्रकट की है। हर्षवर्धन की इस कलाकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

img 20240831 wa00585918750804464381408


गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य ने भी की तारीफ

हर्षवर्धन की इस कलाकारी की सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य ने भी तारीफ की है। उन्होंने हर्षवर्धन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी कलाकारी देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने हर्षवर्धन को गोवा आश्रम में आने का न्योता भी दिया है।

हर्षवर्धन की यह कलाकारी इस बात का उदाहरण है कि अगर किसी काम को लगन और मेहनत से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। हर्षवर्धन की इस कलाकारी ने न सिर्फ उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है बल्कि लोगों को यह भी संदेश दिया है कि कला के माध्यम से भी अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *