जयपुर, राजस्थान: श्री पंचखण्ड पीठ के पूर्व आचार्य ब्रह्मलीन स्वामी धर्मेंद्र जी महाराज की स्मृति समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मेलन में, श्री दत्त पद्मनाभ पीठ के पीठाधीश्वर सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी को “राष्ट्रीय गौरव पावन सन्त सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह रविवार, 19 फरवरी 2024 को जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पूज्य गोविन्ददेवगिरिजी महाराजश्रीं और विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अलोक कुमार जी की विशेष उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मंच पर विभिन्न संत और धार्मिक गुरुजनों के साथ-साथ श्री पंचखण्ड पीठाधीश्वर स्वामी सोमेन्द्र जी महाराज, पूज्य कमलनयनदासजी महाराज, पूज्य रामरिछपालदासजी महाराज, पूज्य राघवाचार्यजी महाराज, पूज्य राजराजेश्वर गुरुजी (लंडन), पूज्य स्वात्मानंदजी महाराज (अमेरिका), स्वामी उमेश योगीजी (स्पेन) और स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वतीजी (वॅाशिंगटन), एड. ब्राह्मीदेवीजी आदि महान व्यक्तित्व उपस्थित थे।
सम्मान के बाद सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामीजी ने कहा:
“यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे गुरुजनों, मेरे पूर्वजों और मेरे शिष्यों के लिए है। मैं इस सम्मान को उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरे जीवन में योगदान दिया है।”
उन्होंने आगे कहा:
“आज का समय बहुत ही कठिन समय है। हमें सभी को मिलकर काम करना होगा और देश को एकजुट करना होगा। हमें अपनी संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए प्रयास करना होगा।”
इस सम्मान समारोह में देशभर से हजारों संत और भक्त उपस्थित थे।