एण्डटीवी का नया शो ‘अटल‘ स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों पर आधारित है। अपने मनमोहक प्रोमोज से यह शो पहले ही सुर्खियाँ बटोर चुका है। हाल ही में जाने-माने मराठी एक्टर मिलिंद दस्ताने को नन्हंे अटल के दादाजी श्याम लाल वाजपेयी की भूमिका के लिये चुना गया है। यूफोरिया प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में उस नेता के बचपन की झलक दिखाई गई है, जिसने भारत का भविष्य तय करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भारत में ब्रिटिश शासन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की घटनाओं को उजागर करेगा। इसमें उन घटनाओं, धारणाओं तथा चुनौतियों पर रोशनी डाली जाएगी, जिन्होंने अटल को एक महान नेता बनाने में अहम भूमिका अदा की। अपने किरदार के बारे में बताते हुए, मिलिंद दस्ताने ने कहा, ‘‘श्याम लाल वाजपेयी भागवत कथा सुनाते थे और ज्योतिष तथा धार्मिक पुस्तकों के माध्यम से अपने घर का खर्च चलाते थे।
जीवन के प्रति श्याम लाल में जबर्दस्त उत्साह था। वह जीवंतता दिखाते थे, दुख के बीच खुशी खोज लेते थे और गुस्से में भी उन्हें मनोरंजन मिल जाता था। उनके उत्साह का अटल पर काफी असर पड़ा। अपने काम के लिये समर्पित रहने के बावजूद श्याम लाल ने ध्यान और योग के महत्व पर जोर दिया। श्याम लाल वाजपेयी का बेहतरीन सेंस आॅफ ह्यूमर अटल को लंबे समय तक प्रभावित करता रहा।’’
नन्हें अटल के दादाजी की भूमिका निभाने को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए, मिलिंद दस्ताने कहते हैं, ‘‘मैं टीवी पर इतने बड़े किरदार को निभाने के लिए बेहद रोमांचित हूँ। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरक कहानी बयां की गई है, जोकि एक साधारण एवं विन्रम बालक थे, लेकिन बाद में वे भारत के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक बने। जब मुझे यह भूमिका दी गई, तब मैंने इसे स्वीकार करने से पहले काफी विचार किया, क्योंकि जिम्मेदारी बड़ी थी। मैं नर्वस था, क्योंकि मुझे अटल जी के दादाजी के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी। हालांकि, मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया और इसे एक हिन्दी टेलीविजन शो में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के मौके के तौर पर देखा। एक कार्यशाला ने इस भूमिका की पूरी तैयारी करने और अपने किरदार को बेहद गहराई से समझने में मेरी सहायता की। मेरी तैयारी के लिये मेकर्स ने बेहतरीन काम किया और जितना संभव हुआ, मेरे लुक को अटल जी के दादाजी जैसा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मै अपने किरदार को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’
मिलिंद दस्ताने को ‘अटल’ में श्याम लाल वाजपेयी की भूमिका में देखिये,
5 दिसंबर से रात 8 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!